वक़्फ़ बिल का समर्थन करने के लिए नीतीश कुमार ज़ी की पार्टी के द्वारा व्हिप जारी करने से ही ये पुनः साबित होता है कि अल्पसंख्यकों के हिमायती व् पंथनिरपेक्ष होने के नीतीश कुमार जी के तमाम दावे झूठे हैं .. सिर्फ कुर्सी पर बने रहने के लिए अलगाववादी , सांप्रदायिक व् धार्मिक विद्वेष रखने - फ़ैलाने वाली ताकतों , अल्पसंख्यकों के संविधान प्रदत्त अधिकारों का दमन करने को आमादा भाजपा की गोद में खेल रहे हैं नीतीश कुमार ..
#bihar #biharnews #नीतीश_कुमार #nitishkumar #waqfamendmentbill #waqfbill #biharpolitics
