6 ш - перевести

चैत्र नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के नित्य दर्शन करने के दिव्य अनुभव को शब्दों में बाँधना मेरे लिए संभव नहीं है। दुर्गा मंदिर गोविंद नगर क्षेत्र की संस्कृति और समाज के आदर्शों का ध्वजवाहक है जो हम सभी को सबके हित में कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।
आज दुर्गा मंदिर, गोविंद नगर में बड़े भाई आदरणीय श्री Satish Mahana जी(उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष) ने दर्शन पूजन कर पुण्यलाभ अर्जित करने का सुअवसर प्राप्त किया।
बड़े भाई श्री विजय कपूर जी (चेयरमैन मंदिर समिति, कोऑपरेटिव इस्टेट) के साथ उनको भगवती के आशीर्वाद स्वरूप मातारानी की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
साथ ही एडीजे श्री विकास गोयल जी,वरिष्ठ उद्योगपति श्री हरीश माखीजा जी ने सपरिवार मां भगवती की आराधना करने का परम सौभाग्य प्राप्त किया।
यहां मुख्य रूप से सुरेंद्र सर्राफ जी,गुलशन चावला जी,पार्षद सरोज चड्ढा जी,
कार्तिक कपूर जी, पार्षद अनिल यादव जी,पार्षद सुधीर यादव जी, पार्षद प्रतिनिधि नीरज चड्डा जी,अमित साहनी जी,यशपाल सचान जी, आशीष सचान जी, ओमेंद्र सोनी जी,मोहित अवस्थी जी,राकेश पाटनी जी,अंकुर खन्ना जी,प्रशांत शुक्ला जी,कपिल खन्ना जी,
प्रवीन चोपड़ा जी,सुशील भोला जी, गुरविंदर सिंह गप्पी जी,हरिंदर सिंह डिंपल जी, मंगत राम जी, प्रवीण विज जी,हर्ष तनेजा जी, गौरव सेतिया जी,विशाल वधावन जी,लालजी शुक्ला जी ने भी दर्शन लाभ अर्जित किया।
सबका मंगल करे मातारानी 🙏

image