शासन को अपनी जूती के नीचे रखता है पटना मेयर का बिगड़ैल पुत्र ...
ये नीतीश कुमार जी और भाजपा के शासन का वो मॉडल है , जिसमें एक उद्दंड - सिरफिरे मेयर - पुत्र को गुंडई - लम्पटई का लाइसेंस प्राप्त है .. इस मेयर - पुत्र पर पूर्व में भी पटना नगर निगम के क्रियाकलापों में बेजा दखलंदाजी करने , वित्तीय अनिमियतताओं , नियमों की अवहेलना कर मनमाने तरीके से ठेके मैनेज करने व् भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं , मगर इस बिगड़ैल मेयर - पुत्र पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई , जाँच की जहमत तक नहीं उठाई गयी है ...
गौरतलब है कि ये मेयर - पुत्र भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य भी है और पटना नगर निगम में इसकी हैसियत अपनी माँ, पटना की वर्त्तमान मेयर , से ज्यादा है, ये जगजाहिर है कि अपनी माँ के बदले मेयर की भूमिका यही निभाता है ..
पिछले ही साल पटना सिटी इलाके में हुई एक हत्या के मामले में इस मेयर पुत्र पर एक नामजद प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी , बावजूद इसके नीतीश कुमार जी की पुलिस इस मेयर - पुत्र पर कार्रवाई का साहस नहीं जुटा पायी ..
इस मेयर - पुत्र के रसूख का ये आलम है कि " किसी मामले - किसी विवाद में इसका नाम आते ही बड़बोले - लम्बी जुबान वाले भाजपाईयों व् सुशासन का झूठा ढोल पीटने वालों को सांप सूंघ जाता है ..सबों की बोलती बंद हो जाती है "...
( दो टूक @ आलोक )
#biharpolitics #bihar #biharnews #nitishkumar #bjpbihar #biharbjp #bjp #samratchoudhary #vijaykumarsinha #dilipjaiswalbjp
