6 w - Traducciones

मोदी के रुखसती प्लान (Exit Plan) के साथ तैयार है संघ ( RSS) .. शाह को किनारे लगाने , योगी की दावेदारी को दरकिनार करने की पटकथा तैयार, योगी आदित्यनाथ की हिंदू महासभा की पृष्ठभूमि योगी की राह की सबसे बड़ी बाधा .. बीच कार्यकाल में हटने / हटाए जाने की बजाए मोदी चाहते हैं सम्मानजनक विदाई ..
मोदी के विकल्प के तौर पर गडकरी हैं संघ - प्रमुख व् संघ के निर्णायक - मंडल की पहली , १ से १० तक की, पसंद .. संघ के एक धड़े में देवेंद्र फडणवीस व् शिवराज सिंह चौहान के नाम पर भी हो रहा है मंथन भी .. संघ की मंशा से 'दिल्ली ' को भी करा दिया गया है अवगत ..
भाजपा के अगले अध्यक्ष के तौर पर संजय जोशी के नाम पर संघ का है जोर.. अम्बेडकरवादी होने का दिखावे करने की संघ की कवायद शुरू , इसी कवायद की तहत संघ के निर्देश पर 'नागपुर की दीक्षा - भूमि' गए थे मोदी ..
संघ ने भाजपा को फिर से दिया ये स्पष्ट संदेश " पूर्व व् परंपरा के अनुरूप संघ के सुझाव को ही संघ का आदेश माना जाए तो बेहतर " ..

image