23 w - Traducciones

आज जूही बम्बुरिया में आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और उनके साथ प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य भी मिला।
यह आयोजन केवल भक्ति का नहीं; बल्कि सेवा, सौहार्द और सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो समाज को एकसूत्र में बांधने का कार्य करता है।
यहां मुख्य रूप से बहन सुनीता देवी, बहन ममता,पृथ्वीराज चौहान, विनोद वर्मा, रामकिशोर, जितेंद्र, मनीष, ऋषभ, अंशु, हिमांशु, गोलू,आकाश, सर्वेश,जीतू,दीपक,अनिल, रोहित,वीरेंद्र, नितिन, सुमित, अभिषेक, विशाल, रंजीत, मुन्नालाल, राम खिलाड़ी, दुर्गेश,नीतू,अमित,सतीश,राजकुमार,कल्लू,हर्षित आदि उपस्थित रहे।

image