23 ш - перевести

कुछ रिश्ते ऊपर वाला देता है कुछ नीचे हम स्वयं बनाते है पर एक रिश्ता और होता है जो स्वयं निर्मित होता है किसी व्यक्तित्व को देखकर,मुझे शहर में हजारों लोग प्रेम करते है और मैं भी सबसे प्रेम करता हूं पर जब मैं अपने राघव को देखता हूं तो मेरा मन प्रफुल्लित हो जाता है एक ऊर्जावान पॉजिटिव ऊर्जा से भरा नौजवान ब्राह्मण समाज का परफेक्ट बच्चा,,,,,मेरे हृदय प्रिय भाई राघव को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं,प्रिय राघव पर भगवान परशुराम जी की कृपा सदैव बनी रहे🎉🎉🎉🎉

image