5 w - übersetzen

मा. वित्त व संसदीय कार्य मंत्री तथा काशी के प्रभारी मंत्री श्री Suresh Kumar Khanna जी के वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर #भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
मा. मंत्री जी बिना विश्राम किये सीधे रैली स्थल को चल दिए।
मंत्री जी ने रैली स्थल पर सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया। मंच, साउंड, होल्डिंग एरिया, पार्किंग एरिया, पेयजल व शौचालय व्यवस्था आदि सभी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद मा. मंत्री जी मा. विधायक श्री नीलरतन पटेल के आवास भी गए और उनका कुशल-क्षेम पूछा।
निरीक्षण हेतु मेरे साथ श्री हंसराज विश्वकर्मा जी, श्री त्रिभुवन राम जी, सुश्री अदिति पटेल, श्री प्रवीण सिंह गौतम, श्री अरुण सिंह व अन्य उपस्थित थे।

imageimage