अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस के अवसर पर समाज के सभी महापुरूषों को कोटिश: नमन करते हुए आप सभी प्रबुध्द व विद्वानजनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
खेत-खलिहान से लेकर बॉर्डर तक, शिक्षा से लेकर खेलों तक इस मेहनतकश बिरादरी ने अपनी प्रतिभा का लोहा सदैव मनवाया है, और राष्ट्र सेवा में अग्रणी रही है।
इस विशेष दिवस पर संकल्पित हों कि बुराईयों से दूर रहते हुए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी निभायेंगे।
#internationaljatday
