बोधिसत्व 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पावन जयंती के अवसर पर आज #भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ, तुलसीपुर हरिजन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाने के पश्चात संत रविदास जी व अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वंचितों, दलितों और कोटि-कोटि मानवों को उनका अधिकार दिलाना बाबा साहब का संकल्प था। वे सामान्य मनुष्य नहीं, बल्कि एक महामानव थे।
बाबा साहब के संकल्पों को पूर्ण करने हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
उनकी पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन!

