एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह औलख की जयंती पर शत शत नमन 
 
#जमीन_जट्टा की #माँ होती हैं 
जो जमीन से जुड़ कर नही रहते 
वो अपने अतीत से दूर हो जाते है 
 
महा नायक #भारतीय_शौर्य के प्रतीक 
महापुरूष #मार्शल_अर्जुन_सिंह का जन्म 
15 अप्रैल 1919 #पंजाब के #जाट औलख परिवार में हुआ। 1965 के #भारत_पाकिस्तान के युद्ध के नायक, जिनकी क्षमता, बुद्धिमता, उत्कृष्ट नेतृत्व से अपने देश को विजय प्राप्त हुई 
 
अर्जन सिंह औलख भारतीय सेना 
में एकमात्र ऐसे #वायुसेना_अधिकारी थे 
जिन्हें भारतीय वायुसेना #मार्शल 
5 स्टार का रैंक प्रदान किया जो कि भारतीय सेना के #फील्ड_मार्शल के बराबर होता हैं* 
*अर्जुन सिंह औलख अकेले ऐसे हैं 
जिन्होंने 5 वर्ष तक वायुसेना के नेतृत्व किया। 
 
#2nd_वर्ल्ड_वार के दौरान अपने 
#अरकान_अभियान के लिए 
"#डिस्टिंग्विशड_फ्लाइंग_क्रॉस से नवाजे गए* 
अर्जन सिंह औलख #स्विट्जरलैंड में 
#भारत के #उंचायुक्त बन गए , 
उसके बाद केन्या में बनाए गए 
 
#केन्या से लौटने के बाद #अल्पसंख्यक_आयोग का सदश्य नियुक्त किया गया आयोग ने उनकी क्षमता का भरपूर लाभ उठाया* 
 
इसके बाद उन्होंने #भारतीय_प्रौद्योगिकी_संस्थान (iit)* का चेयरमैन बनाया गया। 
 
*वर्ष 1989 में #दिल्ली का #लेफ्टिनेंट_गवर्नर बनाया गया 1990 तक इस पद पर अपनी सेवा दी* 
इस संस्था में काम करने वाले गैर सैनिकों के लिए अपने पैसे से एक #विशेष_फ़ंड की स्थापना की। जिसके लिए अर्जन सिंह औलख जाट जी ने अपनी जमीन तक बेच दी। 
 
*उन्होंने कहा अब मेरे पास जमीन नही रही 
इसलिए अब में जाट नही रहा* 
उनका कहना था कि *जमीन जाट की माँ होती हैं* 
 
16 सितंबर 2017 को अर्जन औलख जाट का निधन हो गया 
 
8 oct को 85वे #वायुसेना_दिवस पर 
वायुसेना प्रमुख #बीएस_धनोआ जी ने 
अर्जन सिंह औलख जी को श्रदांजलि दी 🇮🇳🙏 
#jat #jatt #jutt #सरदार #चौधरी #sardar #chaudhary #airforce #एयरचीफ़मार्शल #airchiefmarshal 
#अर्जन_सिंह_औलख 
#अर्जनसिंहऔलख 
#arjansinghaulakh 
#arjan_singh_aulakh 
#aulakh #औलख