3 w - Traduire

"जाट सिर्फ़ जाट होया करे— यही हक़ीक़त है
कल अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस मनाया गया — न कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू जाट दिवस, मौला जाट दिवस या सिख जाट दिवस।

यह स्वयं में सबसे बड़ा प्रमाण है कि जाट की पहचान किसी धर्म से नहीं, उसके खून से होती है।

धर्म, मज़हब, पंथ — ये सब लोगों को कंट्रोल करने के लिए लायी गयी सलकारी विचारधाराएँ हैं, जिन्हें इंसान जीवन में कभी भी अपनाया या त्यागा जा सकता है।

पर "जाटपना" कोई विचारधारा नहीं, ये तो खून होता है — वो खून जो हमें हमारे बुज़ुर्गों से विरासत में मिला है।

लोग अपने अपने धर्मों को बहादुर घोषित करना चाहते हैं, विजेता घोषित करना चाहते हैं,
उनको एक बात बताता हूं।
दिलेर नस्लें होती हैं, धर्म नहीं
#jatt #jattmind #jattlife #worldwide

image