4 w - Traducciones

हमने कभी भी रूह आफ़जा के खिलाफ नहीं बोला था. हम तो अपने घर में भी रूह आफ़जा लाते थे और छबील में भी रूह आफ़जा का शरबत ही बांटते थे.
लेकिन पिछले कुछ सालों में कट्टरपंथी ने जिस तरह से पतंजलि के खिलाफ अभियान चलाया उसके कारण हमारा दिल भी रूह आफ़जा लेने को नहीं करता.
हम लोग तो अक्सर ही ठंडे पानी की छबील लगाते है. पिछले साल हालत या थी कि पतंजलि का किसी भी फ्लेवर का शरबत बाजार में मिल नहीं रहा था.
यहां भी जिद बन गई थी कि दुकानदार से कहते थे कि रूह आफ़जा को छोड़कर कोई भी दे दो.

image