4 ш - перевести

#बधाई: #नैनीताल जिले के #रामनगर के विपिन विहार कोटद्वार रोड की निवासी #संगीता_बिष्ट ने #uppsc #नर्सिंग_ऑफिसर परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं बल्कि संगीता ने इस परीक्षा में 66 वीं रैंक हासिल की है। दरअसल संगीता ने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2014 में 84% अंकों के साथ व इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2016 में 77% के साथ #जीजीआईसी रामनगर कॉलेज से उत्तीर्ण की। इसके बाद संगीता ने नर्सिंग की पढ़ाई गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद #हरिद्वार से 2023 में 86% के साथ उत्तीर्ण की और वर्तमान में संगीता दिल्ली के एम्स से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी , इसी बीच संगीता ने नर्सिंग ऑफिसर महिला परिषद में सफलता हासिल की । संगीता पान सिंह बिष्ट और सुरजी देवी की सुपुत्री है जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है । बताते चले संगीता के पिता बस चालक है। संगीता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
#sangeetabisht #sangeetabishtuppsc #sangeetabishtnursinghifficer #devbhoomi_darshan

image