टिहरी की ही क्या पूरे प्रदेश की एक महान विभूति, आदरणीय श्री महिपाल नेगी जी।
शायद ही कोई होगा जिनका इनसे परिचय न हो।
हमारी टीम एडमिन के सदस्य तो इन्हें टिहरी का encyclopedia कहते हैं। हमारी भी अधिकतर फेसबुक पोस्टें आदरणीय नेगी जी की किताबों और जान पर ही निर्भर रहती हैं।
निर्भीक, ईमानदार, और स्वच्छ छवि के पत्रकार सहित, लेखक, अभिनय, संगीत और न जाने कितनी ही विधाओं में निपुण व्यक्तित्व...
हम ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
