4 ш - перевести

जब रसगुल्ले पकड़े गए रात्रि चैकिंग में……..

रात में ड्यूटी पर चैकिंग कर थे तो जब चाचा से पूछा इस थैले में क्या है तो चाचा ने बताया सर हलवाई है शादी में खाना बनाने गए थे और थैले में रसगुल्ले हैं चाचा ने पोटली खोली तो काफ़ी संख्या में रसगुल्ले थे…….

मुझे मिठाई बहुत पसंद है और मिठाई देख कर मुँह में पानी आ रहा था और चाचा से बोल भी नहीं सकता था लेकिन चाचा बहुत ही दिलदार आदमी थे बोले सर मैंने ही बनाए हैं बहुत ही शुद्ध रसगुल्ले हैं और खाने के निकालने लगे, फिर बोले खा कर देखो सर कैसे हैं……

मैंने मना किया चाचा रहने दो आप घर ले जाओ तो चाचा नहीं माने, जैसे उनको मेरी इच्छा पता चल गई हो……
तो सोचा चलो खा ही लेता हूँ वैसे भी गाँव में काफ़ी शादी हो गईं जा नहीं पाए हैं, चाचा जी ने एक पीस निकल कर दिया वाक़ई में
जैसे चाचा तारीफ़ कर रहे थे उससे भी अधिक स्वादिष्ट था चाचा जी ने दो रसगुल्ले खिलाये, चाचा जी का व्यवहार रसगुल्ले की तरह ही मीठा बहुत था……

आप लोगों से एक बात कहना चाहूँगा जब भी आप रात में कहीं जाते हैं कहीं काम करने जाते है तो अपनी कोई id जैसे आधार कार्ड या वॉटरकार्ड साथ लेके ज़रूर चलें और पुलिस आपको रोकती है तो ज़रूर सहयोग करें आपको लगता होगा कि पुलिस आपका टाइम ख़राब करेगी, ऐसा नहीं है पुलिस रात भर आपकी सुरक्षा के लिए ही खड़ी है अगर हर चौराहे पर पुलिस नहीं होगी तो आप रात में निकल नहीं सकते……

ThankQ So Much Chacha ji

image