4 ш - перевести

#उत्तराखंड के #चंपावत जिले की रहने वाली प्रीतिका खर्कवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। टनकपुर प्रीतिका को अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल ऑनर सोसाइटी (NHS) की ओर से 25 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया है।
यह स्कॉलरशिप अमेरिका के विभिन्न कॉलेजों के 16,000 से अधिक छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदान की जाती है। इन सभी प्रतिभागियों में से प्रीतिका का चयन होना उत्तराखंड और देश के लिए गर्व की बात है। आपको बता दे उत्तराखंड की प्रीतिका लेबनान ट्रेल हाई स्कूल में सीनियर छात्रा है 💐💐
#uttarakhand

image