4 w - Traduire

बेहाल बगाल!

पश्चिम बंगाल में राज्य की सत्ता का सेकुलर मुखौटा उतरा और शरिया तथा वक्फ समर्थक हिंसक भीड़ के सामने निहत्थे हिंदुओं को बेसहारा छोड़ दिया गया।

यह जिहाद को 'राजकीय संरक्षण' सरीखा है।

मुर्शिदाबाद जैसे घटनाक्रम बताते हैं कि ममता सरकार के तहत बहुसंख्यक अब कट्टरपंथ को पोसती राजनीति का कच्चा माल है।

तृणमूल का शासन धीरे-धीरे एक ऐसे मॉडल में ढल रहा है, जहां नीति, न्याय और सुरक्षा वर्ग विशेष की बपौती बनते जा रहे है, मानो यह 'मुस्लिमों द्वारा, मुस्लिमों के लिए' संचालित राज्य का पूर्वाभ्यास हो।

पाञ्चजन्य की यह दारुण आवरण कथा सीधे मालदा से।

image