जनपद गोरखपुर के विकास को गति प्रदान करते हुए आज ₹1,498 करोड़ लागत की 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' में अन्नदाता किसान का सम्मान है, व्यापारी और बेटी की सुरक्षा है और नौजवानों के रोजगार की गारंटी है।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!
