3 w - Traducciones

तुम आ जाते हो हर बार और मेरी मूर्ति के सामने तस्वीर खिंचवा कर चले जाते हो।तुमको मेरे चेहरे का तेज,आंखो की चमक और फडकती मूंछे दिखती है।लेकिन क्या तुम्हारी नजर कभी मेरे पैरों के घावों पर पड़ी है?क्या कभी तुमने सोचा है की महलों की मखमली सेज को छोड़कर पत्थरों की राह पर चलना मेरे लिए कितना मुश्किल था।मेरे बेटों के पैर पर कभी मिट्टी नही लगती थी लेकिन मेवाड़ रक्षा के उस संघर्ष पथ पर उनको भी मेरे साथ ठोकर खानी पड़ी।महलों की जनाना जो शान-ओ-शौकत से रहती थी।उनको डग डग पर मेरे संघर्ष का साथी बनना पड़ा।मेरी राह इतनी आसान नही थी।

image