3 w - çevirmek

BIG NEWS 🚨 महिलाएं अस्पताल में जिंदा भी सुरक्षित नही हैं, और मरने के बाद भी सुरक्षित नही हैं.

कुछ दिन पहले एक नामचीन प्राइवेट अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस का वार्ड बॉय ने बलात्कार किया. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया.

दूसरी खबर UP के शामली से है. वीडियो शामली के जिला अस्पताल का है. ड्यूटी के दौरान वॉर्ड बॉय ने रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली एक महिला के कानों से बाली चूरा लिया.

पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस क्रिमिनल माइंड के वार्ड बॉय ने चोरी से बड़ा अपराध भरोसा तोड़ने का किया है.

इसी मानसिकता के लोग रेप भी कर सकते हैं. वार्ड बॉय नियुक्त करते समय अस्पताल प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए.

imageimage