#आपका_विधायक_आपके_द्वार
आज कड़ी धूप में रामनगर मंडल के यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम सुल्तानपुर में घर-घर जाकर जनता-जनार्दन से भेंट कर संवाद किया। जनता की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही, प्रदेश सरकार की बीते 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पत्रक वितरित कर, विकास यात्रा से लोगों को अवगत कराया।
भ्रमण के दौरान साथ थे भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल, श्री नंदलाल चौहान, श्री संतोष द्विवेदी, श्री राजेन्द्र शंकर सिंह पटेल, श्री सृजन श्रीवास्तव, पार्षद श्री लल्लन सोनकर, प्रधान प्रतिनिधि श्री मान सिंह मौर्य, श्री रितेश पाल गौतम, श्री जितेंद्र पांडेय, श्री देवेंद्र सिंह, श्री रितेश राय, श्री विवेक मिश्रा, श्री नरसिंह, श्री जय सिंह चौहान, श्री गोविंद मौर्य, श्री रविशंकर दीक्षित, श्री अश्विनी कुमार, श्री ऋतु राज, श्री भैया लाल सोनकर, श्री जितेंद्र कुमार, श्री विक्की सहित अनेक कार्यकर्ता व अन्य गणमान्यजन।
#विकासपथ #जनभागीदारी #विधायक #विधायक_आपके_द्वार #sevasankalp #bjp4people #जनसेवा


