वर्त्तमान में बिहार के हर गली - मुहल्ले में गोलीबारी एक आम सी बात हो गयी है, रोज दर्जनों ऐसी वारदातें हो रहीं हैं .. राजधानी पटना के साथ - साथ प्रदेश का कोई कोना ऐसा नहीं है, जहाँ अपराध पर शासन व् सरकार की कोई लगाम है , आलम तो कुछ ऐसा है मानो यहाँ गोलियां नहीं पटाखे छोड़े जा रहे हों .. पूरी दुनिया को मालूम है बिहार में जारी अपराध का तांडव , मगर अपराध पर लगाम लगाने वालों की कुम्भकरणी नींद खुले नहीं खुल रही है..
बिहार में अपराधियों का जश्न है
क्यूँकि
सरकार चलाने वालों ने कानून - व्यवस्था को कर रखा दफ़न है
