कहीं पहलगाम में भी पुलवामा तो रिपीट नहीं कर दिया गुजरात - गैंग ने !!
कोई हैरानी की बात नहीं अगर पहलगाम में भी पुलवामा रिपीट कर दिया हो भाजपा ने !! गुजरात - गैंग नीत भाजपा एक ऐसी जमात है , जो सत्ता व् राजनीति के अपने उल्लू सीधे करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है ... वैसे भी अभी गुजरात गैंग के 'दोनों सरगनाओं ' का ग्राफ डाउन जा रहा था और दोनों के भविष्य पर संशय की स्थिति कायम थी/ है ..
लिखवा कर ले लीजिए .. जैसे पुलवामा हमले का सच अभी तक सामने नहीं आया , ठीक वैसे ही गुजरात गैंग के सत्ता में रहते पहलगाम का सच भी कभी सामने नहीं आने दिया जाएगा .. पोसुआ मीडिया जैसे पहलगाम की दुःखद घटना को परोस रही है, उससे शक और गहरा होता जा रहा है..
मीडिया के द्वारा केंद्र की सरकार ( मोदी - शाह ) से बस एक सीधा सवाल क्यूँ नहीं पूछा जा रहा " सीमा पार से आतंकी आए , लोगों की भीड़ पर गोलियां बरसा कर चले गए .. कश्मीर जैसे अतिसंवेदनशील सीमावर्ती इलाके में जहाँ की सुरक्षा बंदोबस्त - इंतजामात को लेकर सरकार के दावे तमाम हैं वहाँ ये कैसे संभव हो पाया और जिम्मेदारी किस पर तय होती है ??"
