झूठा नरेटिव चलाने से पहले तनिक दिमाग भी लगा लिया करो ..
जाहिर सी बात है , अगर कश्मीर में हमला हुआ तो आतंकी सीमा पार पाकिस्तान से ही आए होंगे, वो किस धर्म को मानने वाले होंगे , ये भी बताने की जरूरत नहीं , मगर ये जरूर बताए जाने और समझने - समझाए जाने की बात है कि जब पर्यटकों पर गोलीबारी दूर से, पॉइंट ब्लैंक रेंज से नहीं हुई तो आतंकियों ने हमले के शिकार सैंकड़ों लोगों से उनका धर्म कैसे पूछ लिया ? दूर से आदेश दे कर , एक - एक को कतार में खड़े करवा कर पूछ रहे थे क्या ?? अगर आतंकियों के द्वारा धर्म व् नाम पूछ कर मारा जा रहा था तो एक मुसलमान भाई , गोलीबारी में जिसकी मौत हुई है , क्यूँ मारा गया ?
झूठा नरेटिव चलवाने - चलाने से पहले तनिक दिमाग भी लगा लिया करो .. पूरे देश - पूरी दुनिया के दिमाग में अंधभक्तों की तरह गोबर नहीं भरा है, जो/जैसा कहो - बताओगे वो मान लेगी ..
