3 ш - перевести

आतंकवाद की समस्या को एड्रेस करने की बजाए बीजेपी के एजेंडे को ही एड्रेस कर रही है पोसुआ मीडिया ..
सुरक्षा बलों - ख़ुफ़िया एजेंसीज - मिलिट्री इंटेलिजेंस , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार - गृह व् रक्षा मंत्रालय के बीच समन्वय के अभाव , सीमा पार से घुसपैठ पर केंद्र सरकार के लचर रवैये का नतीजा है पहलगाम आतंकी हमला .. इन पहलूओं पर मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही , दिल्ली की सत्ता के इशारे पर न्यूज चैनलों के द्वारा एक बिल्कुल ही अलग नरेटिव चलाया जा रहा है, जिसमें वही धर्म वाला घिसा - पिटा एंगल है , जो आतंकवाद की समस्या व् इसके उन्मूलन के उपायों को एड्रेस करने की बजाय बीजेपी के धार्मिक ध्रुवीकरण, एक धर्म विशेष पर दोषारोपण के एजेंडे को ही एड्रेस कर रहा है..
प्रधानमंत्री - गृह मंत्री व् रक्षा मंत्री के तमाम झूठे दावों, आतंकी घटनाओं पर पर्दा डालने की पोसुआ मीडिया की तमाम कवायदों के बावजूद सच तो यही है कि "जम्मु - कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है मोदी सरकार , घटनाएं निरंतर घटती रहीं , स्थानीय लोगों - अप्रवासी आबादी - सुरक्षा बलों पर निरंतर हमले जारी ही रहे , जानें जाती ही रहीं (किसी एक घटना में मारे जाने वालों की संख्या जरूर पहलगाम की आज की घटना से कम रही) , सरकार की तरफ से कोई गंभीर कोशिश की ही नहीं गयी सिवाय अपनी पीठ खुद ही थपथपाने के, इसकी वजह से आतंकियों का मनोबल बढ़ता गया और नतीजा आज पहलगाम की घटना के रूप में सामने है, जिसमें दर्जनों जानें गयीं हैं " ..

image