#विकास ही हमारा संकल्प है।
शिवाला वार्ड में मा. पार्षद श्री राजेश यादव ‘चल्लू’ जी के साथ ₹15 लाख की लागत से एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया।
इस परियोजना के अंतर्गत रत्नाकर पार्क के पीछे लेन संख्या-2 से रविन्द्रपुरी लेन संख्या-8 तक आर.सी.सी. पाइपलाइन एवं इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर जल निकासी एवं सुव्यवस्थित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री अजीत बजाज जी व श्री सचिन रतेरिया जी द्वारा पूजन सम्पन्न कराया गया। मा. पार्षद श्री राजेश यादव "चल्लू" जी ने नारियल फोड़ा एवं शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास को सम्पन्न कराया।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मा. पार्षद श्री राजेश यादव ‘चल्लू’ जी को उनके लगातार प्रयासों और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई। वार्ड की जनता का यह विश्वास ही है कि लगातार आठ बार से उनके परिवार को अपना प्रतिनिधि चुनते आ रहे हैं।
इस अवसर पर श्री शरद यादव, श्री राहुल खनेजा, श्री अमित मंधान, श्री अभिकांत सिंह, श्री विनय, श्री किरण पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#विकास_का_संकल्प
#जनसेवा_ही_धर्म
Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda Rajnath Singh Sunil Bansal
