हर वो इंसान तुम्हारा दोस्त नहीं है, जिसे तुम दोस्त समझते हो —
कुछ सांप होते हैं, जो सिर्फ सही मौके का इंतज़ार कर रहे होते हैं। 💔
हर मुस्कुराता चेहरा भरोसे के लायक नहीं होता।
कभी-कभी सबसे ज़्यादा ज़हर वहीं लोग देते हैं, जो सबसे करीब होते हैं।
चुप रहो, देखो, और समझो — असली और नकली में फर्क खुद ब खुद दिखेगा।
