कल गजनेर पैलेस, गजनेर, बीकानेर में चिरंजीव डॉ. कृष्णराम और सौभाग्य कां. डॉ. कविता के सगाई समारोह में शामिल हुआ। डॉ. कृष्णराम दयाराम जी महरिया के सुपुत्र हैं और डॉ. कविता धर्मपाल जी चौधरी की सुपुत्री हैं। उनके इस मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत ही अच्छा लगा।
मैं हमारे महरिया परिवार एवं चौधरी परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। यह जोड़ी सुखी और समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर हो, यही मेरी कामना है।
#sagai #gajanerpalace #bikaner

