20 w - çevirmek

कृष्णा सोबती का जन्म 18 फरवरी 1925 में गुजरात (अब पकिस्तान में) में हुआ। उन्होंने अपनी साहित्य यात्रा की शुरुआत कहानी लेखन से की। उनकी कहानियों में देश-विभाजन और मनुष्य के जीवन के नाते-रिश्तों की पड़ताल नज़र आती है। उनकी सम्मोहक शैली और सुन्दर भाषा की मिसाल हिन्दी गद्य में अन्यत्र देखने को नहीं मिलती।
#krishnasobti #nayidhara

image