2 w - Traduire

एक घर में सास और बहू बड़ी ही मोहब्बत से साथ रहती थीं। एक दिन एक मेहमान आया, और सास उससे बात कर रही थीं। बहू पास ही थी और उसने सास को ये कहते सुना—
**"बेटी शक्कर जैसी होती है और बहू नमक जैसी।"**

बस, उस दिन से बहू कुछ बुझ-सी गई। सास ने उसकी उदासी महसूस की और प्यार से पूछा, "बिटिया, क्या बात है?"
बहू ने हिम्मत करके कहा, "आपने मेहमान से जो कहा... वो बात दिल को लग गई।"

सास मुस्कुरा दीं। उन्होंने बहू का हाथ पकड़कर कहा,
**"तू मेरी बात का मतलब शायद ठीक से समझ नहीं पाई। मैंने ये कहा कि बेटी शक्कर जैसी होती है, जो हर हाल में मीठी लगती है। लेकिन बहू... बहू नमक जैसी होती है।"**

**"नमक वो चीज़ है, जो हर खाने का स्वाद बनाती है। जिसके बिना सब कुछ फीका लगता है। और सबसे खास बात— इसका कर्ज़ कभी चुकाया नहीं जा सकता।"**
**"तू मेरे घर की ज़रूरत है, स्वाद है, और सबसे बड़ा सौभाग्य भी।"**

बहू की आंखें भर आईं। आज उसे समझ आया कि उसका होना, उसके अपनाए जाने से कहीं ज़्यादा गहरा है— वो इस घर की ज़रूरी सी चीज़ है, जो सब कुछ पूरा बनाती है।
.

image