1 w - Traducciones

सत सत नमन 💔 🌺👏
बीस साल का अग्निवीर नवीन जाखड़...
साल्हावास, झज्जर की मिट्टी से निकला एक फूल,
जो देश के लिए याद बन गया।

जिस उम्र में बच्चे सपनों के पीछे भागते हैं,
उस उम्र में नवीन ने बन्दूक उठाई — देश की रक्षा के लिए।

जब कुछ लोग इस धरती पर रहते हुए पाकिस्तान का गुणगान कर रहे हैं,
तब एक नौजवान अपनी जान न्यौछावर कर गया — बिना किसी शर्त, बिना किसी डर के।

वो हर हिंदुस्तानी की रगों में बहता हुआ लहू बन गया।
शत् शत् नमन इस अमर बलिदानी को।
जय जवान! जय भारत!
ओम् शांति।😭🌺

image