कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना थाना जोधेवाल बस्ती ने लूट और चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिससे 09 मोबाइल फोन, चोरी की 01 मोटरसाइकिल व 01 *स्कूटी* बरामद की गई।
कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना के पीएस जोधेवाल बस्ती ने डकैती और चोरी में शामिल 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, उनसे 09 मोबाइल फोन, 01 चोरी की मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी बरामद की।
#actionagainstcrime
