1 w - Traduire

"समाज सेवा कार्यों में अग्रणी संस्थान " यश कोठारी चैरिटेबल ट्रस्ट" ने आज एक बार फिर सेवा कार्यों की अनूठी मिसाल पेश की"
नेहरू नगर अंध विद्यालय में पितातुल्य बड़े भाई श्री दीपक कोठारी जी(वरिष्ठ उद्योगपति) के साथ सम्मिलित होते हुए दिव्यांग बच्चों के आवागमन हेतु विद्यालय प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह जी को वाहन सौंपते हुए उनके सुखद जीवन की कामना की।
बच्चों एवं विद्यालय समिति द्वारा दिए आत्मीय स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए कोटि कोटि आभार...
राम सिंह भदौरिया जी, शिक्षकगण डॉ प्रतिभा गुप्ता जी, रोहित त्रिपाठी जी, मुबरिसरा खान जी, भावना श्रीवास्तव जी, सुनील शर्मा जी सहित रोहित मल्होत्रा जी,राम सिंह भदौरिया जी,पंकज रस्तोगी जी,अनूप मल्होत्रा जी,अभिषेक डालमिया जी, दिनेश कोठारी जी, प्रिंशु शुक्ला जी,सीटू चंदेल जी, गौरव त्रिवेदी जी, सौरभ कनौजिया जी शुभम राठौर जी आदि मौजूद रहे।

image