27 C - Traduzir

गुजरात पुलिस, गुजरात गृहमंत्री हर्ष सांगवी,देश के प्रधानमंत्री मोदी जी, देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को बहुत बहुत साधुवाद एवं सैल्यूट ❤️🔥🫡
गुजरात के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई, मिनी बांग्लादेश का खात्मा.
...भारत के इतिहास की सबसे बड़ा डिमोलिशन कार्रवाई आज सुबह 50 बजे से अहमदाबाद में चंदोला लेक पर हो रही है
इस लेक पर मुसलमानो ने कब्जा करके मिट्टी भर भर के चारों तरफ अपनी झुग्गी बसा ली थी और झुग्गी के बाद फिर इन्होंने पक्के मकान बना लिए
जबकि जब अहमदाबाद गायकवाड राज्य का हिस्सा था उस वक्त इस लेक को एक तालाब से बड़ा करके लेक बना दिया गया था
और इसकी कहानी यह है कि यह सोलंकी राजाओं ने बरसाती पानी को इकट्ठा होने के लिए यह बनाया था कभी यह प्राकृतिक वाटर इंकैचमेंट एरिया हुआ करता था जिसे सोलंकी राजाओं और गायकवाड राजाओं ने और विशाल बनाया
और लोग कहते थे कि उसे जमाने में जब गर्म हवाएं चलती थी तब इस लेक से होकर ठंडी हवा अहमदाबाद में बहती थी
एक जमाने में इसका दायरा इतना विशाल था कि लोग बताते हैं कि यह एक बहुत ही विशाल झील हुआ करती थी
मतलब आप यह समझिए कि अहमदाबाद का जो काकरिया झील है उस कांकरिया झील से यह झील 5 गुना बड़ी थी
लेकिन इस झील का अस्तित्व ही इन लोगों ने लगभग खत्म कर दिया था और इस झील को इन लोगों ने सूखा दिया था
पिछले महीने इस झील में नर्मदा का पानी डालकर इसको फिर से जिंदा करने के काम शुरू किए गए
और उसके बाद गायकवाड़ के समय के मैप और गूगल मैप यानी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस झील को फिर से पुराने वैभव में लाया जा रहा है
और करीब करीब 8000 पक्के मकान और इतने ही झुकी झोपड़ी सब तोड़े जा रहे हैं यहां तक की उन लोगों ने पांच-पांच मंजिला बड़ी-बड़ी इमारतें तक बना लिया था
इस काम में 50 जेसीबी 20 हिताची और करीब 500 डंपर लगाए गए हैं और अहमदाबाद सहित कई जिला की पुलिस वहां तैनात है
जय हिन्द जय भारत ❤️

image
image
image