1 w - Traducciones

क्रूरता की हदों को पार कर राक्षस प्रवृति के इन हवानों में मानवता का भाव कब आएगा? यह प्रश्न लंबे समय से समाज का हर सभ्य नागरिक न्याय की मांग के साथ देश की न्याय व्यवस्था से करता हैं।आरुषि मर्डर, निर्भया मर्डर केस जैसे अनेक मर्डर केसों की गुत्थियां आज तक अनसुलझी पहेलियां बनी हुयी हैं।एक बार फिर उसी घटनाक्रम में #बहरोड़_क्षेत्र के अनन्तपुरा गाँव की बेटी डॉ भावना यादव का मर्डर 24 अप्रैल को हिसार में निर्मम तरीक़े से दरिंदो द्वारा किया गया।जन्म के साथ ही बिटिया भावना के सैर से पिता का साया ईश्वर ने छीन लिया था लेकिन एक माँ ने अपनी बेटी को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर उसके सपनों को संजोने के लिए कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम के साथ अपनी बेटी को डॉक्टर बनाया।क्या पता था माँ को एक दिन कोई दरिंदा मेरी बेटी के साथ इस तरह का जघन्य अपराध कर बेटी का साथ भी मुझसे झीन ले जायेगा।ना जाने कितनी माताओं ने अपनी बेटियों को इन दरिंदों के भेंट चढ़ते हुए देखा है।प्रौद्योगिकी की अंधी दौड़ में भागता हुआ देश अपने संस्कारों और मूल्यों को ना भूलें, नहीं तो आने वाले समय में ये स्थितियां और भयावह हो जाएंगी। भारत को विकसित और आधुनिक बनाने से पहले सरकारों को इस तरह के जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कठोर क़ानून का प्रावधान बनाना होगा, तभी हम हमारी बेटियों को सुरक्षित आवरण दे पायेंगे।बिटियां भावना को मेरी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि एवं दुःखद परिस्तिथियों में ईश्वर माँ को ये दर्द सहने की शक्ति प्रदान करें।
Narendra Modi Amit Shah Bhupender Yadav BJP Bhajanlal Sharma Nayab Saini

image