1 w - Tradurre

“राम का आदर्श और सीता की मर्यादा – सनातन का सार”
**“सीता की मर्यादा और राम का आदर्श –
यही है सनातन जीवन की सच्ची परिभाषा।
श्रीराम हमें सिखाते हैं कि जीवन में धर्म, सत्य और कर्तव्य को सर्वोपरि रखें,
और माता सीता सिखाती हैं कि प्रेम, संयम और आत्मसम्मान कैसे जीवन का श्रृंगार बनते हैं।
रामचरितमानस के हर पृष्ठ पर यही अमर संदेश लिखा है –
‘धरम न दुसह भाइ संजमू, जेहि बिनु न पावत परम गजगामू।’
अर्थात – धर्म और संयम ही वह पुल हैं, जिनसे होकर आत्मा परम शांति तक पहुँचती है।
आइए, राम और सीता के आचरण को अपने जीवन में उतारें –
यही है सच्चा सनातन पथ।”**
।। जय सियाराम ।।
#ramayana #jaisiyaram #jaishreeram #sitaram #ram #ayodhya #sanatandharma #bhakti #spiritualindia #bhupindersinghrana

image