भाई हरजिंदर सिंह श्रीनगर को पद्म श्री मिलने की खबर सुनकर मन बहुत प्रसन्न हुआ।
ये सिर्फ एक राघी नहीं है, ये गुरबाणी के सच्चे सेवक है। उनकी मधुर आवाज, विनम्र स्वभाव और आत्मा को छूने वाली आवाज हमारी आत्माओं को भगवान से जोड़ता है।
कीर्तन सेवा से अनगिनत लोगों को आध्यात्मिक आनंद प्राप्त हुआ है। ये सम्मान सिर्फ उनकी सेवा को ही नहीं, बल्कि पूरे सिख समाज को भी मिलता है।
मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है कि मुझे उनके जैसे विनम्र, ईमानदार और भगवान रंग वाले व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानने का अवसर मिला है।
सदा सदा सदा सदा सदा सदा रहे गुरबाणी के द्वारा जगत को आलोकित करे।
#padmashri #harjindersinghsrinagar #prideofpanth
