"मैंने एक छोटा-सा कदम उठाया है—फुटपाथ पर रहने वाले नन्हे सपनों को पढ़ाने का। जब ये मासूम आँखें सीखने की चमक से जगमगाती हैं, तो लगता है जैसे मेरी दुनिया संवर गई। अगर हम सब थोड़ा-थोड़ा प्यार और समय बांटें, तो किसी की ज़िंदगी बदल सकती है।"
#शिक्षा_का_अधिकार #गरीबबच्चोंकीशिक्षा #streetteaching #educationforall #socialwork #hope
