1 w - Translate

"हर मुस्कान के पीछे एक अनकही कहानी होती है, बस सुनने वाला चाहिए।" आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो किसी बेसहारा इंसान से पूछते हैं, “आपने कुछ खाया या नहीं?” मैंने ऐसे कई लोगों से मुलाक़ात की है, जो रेलवे स्टेशन पर अपना जीवन बिता रहे हैं।
इनमें से कई के पास अपना घर-परिवार है, लेकिन हालातों की मार ने उन्हें यहाँ ला खड़ा किया है।कुछ पारिवारिक तक़लीफ़ें, तो कुछ अपनी निजी परेशानियाँ — और अब ये लोग प्लेटफ़ॉर्म पर ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं।
इनकी आँखों में अनकही कहानियाँ हैं, और पेट में भूख की आग।
हम सबके पास इतना तो है कि किसी एक भूखे को खाना दे सकें, एक मुस्कान दे सकें।
बस मेरा सभी से यही कहना है — किसी की भूख मिटाना सबसे बड़ी इंसानियत है।
#इंसानियत_जिंदा_है #भूख_से_बड़ी_कोई_बीमारी_नहीं
#सेवा_ही_सच्चा_धर्म
"हर मुस्कान के पीछे एक अनकही कहानी होती है, बस सुनने वाला चाहिए।"

image