9 ث - ترجم

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर सवाल उठाए जाने के बाद, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस कार्यसमिति को "अंदर से पाकिस्तान कार्यसमिति" करार देते हुए उन पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी दुश्मन की कहानियों को हवा दे रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर रही है।
#sambitpatra #surgicalstrikes #charanjitchanni #asianetnewshindi

image