9 ш - перевести

यूं सामान्यतः जब #नियुक्तियां होती हैं तो अच्छा लगता है और मुझ जैसे सयाने व्यक्ति को तो बधाई ही देनी चाहिए। कुछ अनुभव कटु होते हैं, कुछ बहुत ही कटु होते हैं। तराई बीज निगम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, दोनों का गौरव था। आज टूटी-फूटी पहचान है। इस महान संस्था का प्राभव जिस व्यक्ति के कार्यकाल से प्रारंभ हुआ उसका नाम खोजने का काम मैं खोजी पत्रकारिता पर छोड़ना चाहता हूं और माननीय मुख्यमंत्री जी से भी कहना चाहता हूं कि लोग आपकी पार्टी के हैं, नियुक्ति का अधिकार भी आपके पास है। मगर व्यक्तियों का चयन संस्था विशेष की गरिमा के अनुरूप ही होना चाहिए।
#uttarakhand

image