एक और इतिहास रचा गया!
प्रतीका रावल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक ट्राई-सीरीज़ मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है।
उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5,00 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया — और वो भी सिर्फ अपने आठवें साल में!
यह केवल प्रतीका की जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट और पूरे महिला खेल जगत के लिए एक गर्व का क्षण है। उनकी यह उपलब्धि जज़्बे, मेहनत और लगन की मिसाल है।
आगे भी ऐसे ही गौरवपूर्ण पलों का इंतज़ार रहेगा!
#pratikarawal #womenincricket #indiancricket #cricketmilestone #naarishakti #historymade
