3 d - übersetzen

धन समृद्धि के अचूक टोटके !
व्यापार वृद्धि, नौकरी प्राप्ति, आर्थिक स्थिति लाभ
यदि आप व्यवसायी हैं तो अवश्य पढ़े :---यदि आप व्यवसायी हैं, पुराने उद्योग के चलते नया उद्योग आरम्भ कर रहे हों तो अपने पुराने कारखाने से कोई भी लोहे की वस्तु लाकर अपने नए उद्योग स्थल में रख दें। जिस स्थान पर इसको रखेंगे वहां पर स्वास्तिक बनाएं और वहां पर थोड़े से काले उड़द रखें उसके ऊपर उस वस्तु को रख दें। ऐसा करने से नवीन उद्योग भी पुराने उद्योग की तरह सफलतापूर्वक चल पड़ता है।यदि धन की कमी हो या किसी का धन कहीं अटक गया हो तो शुक्ल पक्ष के गुरुवार से अपने माथे पर केसर एवं चन्दन का तिलक लगाना आरम्भ कर दें। प्रत्येक गुरुवार को रामदरबार के सामने दण्डवत् प्रणाम कर मनोकामना करें, कार्य सफल हो जाएगा।
यदि धन टिकता नहीं है तो प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। रोटी खिलाने के पश्चात मनोकामना करें। ऐसा प्रत्येक शनिवार को करने से धन टिकता है।आर्थिक कष्टों से निपटने के लिये किसी भी मन्दिर में सिद्ध मुहूर्त में केले के दो पौधे (नर एवं मादा) लगाएं तथा इन्हें नियमित सीचें। जब यह फल देने लग जाए
तो समझें आपके आर्थिक कष्ट दूर होने वाले हैं।

image