#आपका_विधायक_आपके_द्वार
प्रतिदिन अपने क्षेत्र की जनता-जनार्दन से भेंट करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है, साथियों की शुभकामनाएं मिलती हैं और बच्चों से प्यार मिलता है। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के घर जाना भी इसी दौरान हो जाता है। अंत में हम सभी साथ बैठकर जलपान करते हैं जिससे हमारे बीच आत्मीयता बढ़ती है।
आज गया रामनगर। मंडल के यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड गोलाघाट के बघेली टोला में घर-घर जाकर व्यापक जनसंपर्क किया। जनमानस से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार के गौरवशाली आठ वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत भी कराया गया। साथ ही, रामनगर व काशी के समग्र विकास के लिए उनके अमूल्य सुझाव भी प्राप्त किए।
मेरे साथ थे भाजपा के महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नंदलाल चौहान जी, श्री अशोक जायसवाल जी, श्री संतोष द्विवेदी जी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल जी, मा. पार्षद श्री लल्लन सोनकर जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज यादव जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री जितेंद्र पांडेय जी, श्री राजकुमार सिंह जी, श्री रितेश पाल जी, श्री संतोष गुप्ता जी, श्री रितेश राय जी, श्री जय सिंह चौहान जी, श्री कुलदीप सेठ जी, श्री गोविंद चौहान जी, श्री उदय बिहारी श्रीवास्तव जी, श्री भैया लाल सोनकर जी, श्री उमेश बाल्मीकि जी, श्री जितेंद्र सिंह जी, श्री विक्की जी, श्री शिवांग सिन्हा जी, श्री वैभव मिश्रा जी व अन्य।
#विधायक_आपके_द्वार #jansampark2025 #bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind
