3 D - Traducciones

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा मुर्शिदाबाद हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपे जाने पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि "मैं राज्यपाल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का स्वागत करता हूं लेकिन बंगाल के लोग रिपोर्ट और भाषण नहीं, बल्कि नतीजे चाहते हैं. जिस तरह से अत्याचार हो रहे हैं, खासकर हिंदू समाज पर, उस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. जब तक ममता बनर्जी सत्ता में रहेंगी, बंगाल जलता रहेगा."

#tv9card #westbengal #suvenduadhikari #mamatabanerjee #bjp

image