मैंने कल जैसा लिखा था , ठीक वैसे ही शुरू हो गया ड्रामा .. बस थोड़ा इंतजार करिए .. घर - घर में जल्द ही पहुँचेगी 'मोदी जी की तस्वीर वाली सिंदूर की डिबिया ' .. पुलवामा की अतिदुःखद - दुर्भाग्यपूर्ण घटना को जैसे चुनावी मुद्दा बना कर सडकों पर तमाशा खड़ा किया था , उससे बड़ा तमाशा इस बार खड़ा करेगी भाजपा .. ऐसे पोस्टर्स - बैनर्स जल्द ही देखने को मिलेंगे , जिसमें एयरमार्शल मोदी और विंग - कमांडर शाह फाइटर प्लेन्स , राफेल - सुखोई , उड़ाते, पाकिस्तान पर बम - मिसाइल दागते दिखेंगे .. सेना का शौर्य गौण कर दिया जाएगा और इन फरेबियों - बहुरूपियों को महाबली बताया जाएगा ..
