8 w - Traducciones

हमारे यहां एक रिवाज है, जब नई नवली दुल्हन घर आती है, तो उसके थापे लगवाए जाते हैं, उसमें दुल्हन अपना एक हाथ घी में डुबोकर दीवार पर छाप देती है और दूसरा हाथ मेहंदी का होता है, मेहंदी को भी अपने हाथ में भरकर दीवार पर छाप देती है,🖐️🖐️🖐️🖐️🖐️

यह सब रिवाज जब होते हैं, जब घर में शादी होती है,और नई दुल्हन घर आती है, घर में एक दूसरा रिवाज भी होता है, वह होता है, कंगना खिलाना इस रिवाज में बड़े से काशी के बर्तन में में पानी और थोड़ा सा दूध डालकर और थोड़ी सी हरी घास डालकर रख दी जाती है,🎆🎆🎆🎆🎆

image