8 w - Traducciones

झूठ पर झूठ फैला रहा पाकिस्तान!

'भारत ने हम पर नहीं किया कोई हमला, पाक का दावा बेबुनियाद'

: अफगानिस्तान ने जारी किया बयान

अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज़मी ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत में पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है।

ख्वारिज़मी ने कहा कि ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।