17 w - çevirmek

अपनी वैश्विक साख खो रहा है मोदी नीत हिंदुस्तान ..!!
वैश्विक पटल पर पिछले ग्यारह सालों में/से स्वघोषित विश्व - गुरु मोदी जी का कैसा डंका बजा कि युद्ध की घड़ी में हिंदुस्तान के समर्थन में दुनिया का कोई देश खुल कर सामने नहीं आया ? उल्टे अमरीका ने ये साबित कर दिखाया कि हिंदुस्तान की सरकार और प्रधानमंत्री उसके इशारों पर नाचने वाले जमूरे से ज्यादा कुछ नहीं .. !! ..
यहाँ तक कि पारंपरिक मित्र - स्वाभाविक सहयोगी (Natural Ally) कहे जाने वाले रूस ने भी बड़ी होशियारी से एक कूटनीतिक दूरी बना ली ..

image