7 w - Vertalen

* कृपया, आईए हम सभी एक गोमाता के पालनहार जरूर ही बनें.......हमारे जन्म से लेकर मरण पर्यन्त तक हमारी सुखी हड्डियों में, अपने दूध की अमृत्मई सरिता बहाकर रक्त का सदा संचार करती है हमारी सर्वदेवमई गौमाता l खुद सदा केवल घास- फूस खाकर, हमें जीवन भर खिलाती है - दूध, दही, घी, छाछ, रबड़ी, मलाई और भी अनेकानेक मिष्ठान । इतना ही नहीं- गौमाता का गोमूत्र और गोबर तो रामबाण इलाज़ करता ही है हमारा सदा। तब हमारा भी अपनी इस सबसे पूज्यनीय गौमाता के लिए परम कर्तव्य बनता है कि - अब कम से कम "एक गोमाता के पालनहार जरूर ही बने"। शहर मै पालन करना मुश्किल है, इसलिए गौशालाओं के माध्यम से पालनहार बने। पहले खुद बने, फिर अन्य गौभक्तों को भी जागृत करे। तब हमारी एक भी गौमाता कसाई के हाथों मै जा ही नहीं सकेगी। हम सबको अब हरहाल में हमारी गोमाता जी को सदा - सदा के लिए जुल्मों की बेड़ियों से आज़ाद करना ही है। जिससे कुर्बानी के नाम पर एक भी हमारी गोमाता पैशाचिक बलि का शिकार ना ही हो सके अब। !! जय गौमाता की !! 🙏

image